Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

खेलण दो गणगौर कार्यक्रम का आज होगा आगाज, साज सज्जा और वेशभूषा प्रतियोगिता बनेगी महोत्सव का आकर्षण

India-1stNews




खेलण दो गणगौर कार्यक्रम का आज होगा आगाज, साज सज्जा और वेशभूषा प्रतियोगिता बनेगी महोत्सव का आकर्षण




बीकानेर। प्रदेश सहित धर्म नगरी बीकानेर में भी इन दिनों गणगौर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। धुलंडी के दिन शुरू होकर गणगौर का त्योहार चैत्र मास की तीज तक चलता है। इस दौरान महिलाएं एवं बालिकाएं गणगौर माता और ईसर जी की पूजा करते हैं। धर्म नगरी बीकानेर में गणगौर त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जाता है। बीकानेर की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य के साथ न्यूज़ पोर्टल आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा द्वारा गणगौर पर्व के दौरान स्थानीय धरणीधर मैदान में लगातार तीसरे वर्ष “खेलण दो गणगौर-2024″ दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा।

धरणीधर सरोवर में होने वाले इस इस आयोजन में देश का अग्रणी बैंक एसबीआई बैंक मुख्य सहयोगी हैं। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में 8 अप्रैल सोमवार को महोत्सव के पहले दिन दातणीया कॉम्पिटिशन और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता होगी वहीं दूसरे दिन 9 अप्रैल मंगलवार को गणगौर वॉक और इस बार किये जा रहे नवाचार गणगौर-ईशर वेशभूषा प्रतियोगिता भी होगी।जिसमें ईशर-गणगौर वेशभूषा में महिलाएं और बालिकाएं गणगौर का रूप धारण कर स्टेज पर वॉक करेंगी। 


इसके साथ ही प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान और सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले हर प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम धरणीधर तालाब पर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होगा।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बालिका एवं महिलाएं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं:

Post a Comment

0 Comments