Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: युवक फेसबुक पर दे रहा था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

India-1stNews




गंगाशहर: युवक फेसबुक पर दे रहा था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फैसबुक पर सोनी समाज बीकानेर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर स्वर्ण व्यापारी पर अभ्रद कमेंट करने के मामले में आज पुलिस थाना सदर ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनिल राज भामा सोनी गंगाशहर निवासी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

मामले के अनुसार कुचीलपुरा बीकानेर निवासी परिवादी मुरलीधर मौसूण ने पुलिस थाना सदर में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि श्री मैढ स्वर्णकार ट्रस्ट (श्री करणी माता मन्दिर) नोखा रोड बीकानेर का मानद ट्रस्टी और श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर का उपाध्यक्ष व स्वर्ण व्यापारी है और समाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाता है तथा स्वर्णकार समाज में व्याप्त कुरूतियो को मिटाने के लिए समाजिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहते हैं इन्ही सब कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सोशल मिडिया प्लेटफार्म फैसबुक पर मेरे नाम से फैसबुक आईडी बना रखी है।

जिस पर हजारो की तादाद में लोग परिवादी से जुडे हुए है। इस कारण रंजिशवश सुनिल राज भामा/सोनी ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म फैसबुक पर Soni Samaj Bikaner (Sunil Bhama) नामक फेसबुक आईडी बनाकर दिनांक 08. 03.2024 को  सुनिल राज भामा ने प्रार्थी की ख्याती को अपहानी पहुंचाने के आश्य से कूटरचना करते हुए प्रार्थी के सोशल मिडिया अकाउंट में अवैध रूप से प्रवेश कारित कर प्राथी की सोशल मिडिया अकाउंट मे से बिना इजाजत के प्रार्थी फोटो चुरा कर फोटो में कूटरचना कर और उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुराई हुई फोटो को फैसबुक पर चारो तरफ वायरल कर प्रार्थी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। जिस पर आज कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी सुनिल राज भामा सोनी को सलाखो के पिछे डाल दिया। 

ज्ञात रहे कि बीकानेर पुलिस सोशल मिडिया पर पेनी नजर रखी हुई है। किसी भी प्रकार की गलत और भ्रामक पोस्ट को बिना सोचे समझे वायरल करने पर गिरफ्तार कर सलाखो के पिछे भेज सकती है और इस प्रकार का अपराध आई टी एक्ट की धारा 67 के तहत दण्डनीय अपराध है।

Post a Comment

0 Comments