Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बीमारियां जान ले रहीं, फॉगिंग मशीन निगम में धरे बैठे, कातेला ने लिए संज्ञान

India-1stNews




हेमंत कातेला ने नगर निगम आयुक्त को फोगिंग करवाने को लेकर दिया ज्ञापन

बीकानेर। डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू, वायरल से जिले के लोग बेहाल हैं, मच्छर जनित बीमारियों की वजह से जिले में अब पैर पसार रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों से निपटने के लिए शहर निगम के पास फॉगिंग मशीन पहले से मौजूद हैं। बावजूद इसके आयुक्त फॉगिंग कराने में रुचि ही नहीं ले रहे हैं।


हेमंत कातेला ने बताया की बीकानेर में लगातार डेंगू ओर मलेरिया के मरीज बढ़ते जा रहे है, हर गली मोहल्ले में मच्छरों का घेराव है जिससे आम जनता को बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।अब तक कई लोगों की बुखार के चलते मौत भी हो चुकी हैं। काफी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन आम लोगों तक कोई खास राहत नहीं पहुंच पा रही है।

इधर यश वर्धन नायक ने कहा की पुरे शहर में फोगिंग की जाए ताकि आम जनता को मच्छरों से राहत मिल सके नगर निगम आयुक्त ने आश्वाशन दिया है जल्द से जल्द पुरे शहर में फोगिंग करवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments