Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हनुमान जी के मंदिर में पहले की पूजा फिर 2.5लाख के चांदी का छत्र चोरी कर फरार

India-1stNews





बीकानेर: हनुमान जी के मंदिर में पहले की पूजा फिर हनुमानजी का चांदी का छत्र ले जाने का आरोप


बीकानेर@ बीकानेर के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर से हनुमानजी का चांदी का बना छत्र चोरी हो गया है। पुजारी ने एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराते हुए उस पर चोरी का आरोप लगाया है। कोटगेट पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।

पुलिस के अनुसार रानी बाजार में स्थित बागीनाड़ा मंदिर के महंत गिरी ने एफआईआर करवाई है। जिसमें कहा है कि तोलाराम शर्मा निवासी मुरलीधर व्यास नगर मंदिर में दर्शन करने के बहाने आया था। वो मंदिर में बैठकर पूजा अर्चना करने लगा। इस दौरान महंत भोजन करने के लिए घर चले गए। वापस आए तो देखा कि हनुमान प्रतिमा के ऊपर चांदी का छत्र नहीं है। महंत का आरोप है कि तोलाराम ही मंदिर से छत्र चोरी करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एएसआई जिले सिंह को मामले की जांच दी गई है। मंदिर में चोरी की छानबीन सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की जा रही है। आरोपी के कब्जे से 2.5 लाख के चांदी के छतर बरामद किए गए है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तोलाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे छत्र भी बरामद किया जा रहा है। तोलाराम मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहता है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments