Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

27 लाख स्टूडेंट्स का खत्म हुआ इंतजार, 5वीं और 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी

India-1stNews




27 लाख स्टूडेंट्स का खत्म हुआ इंतजार, 5वीं और 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी 

8वीं का कुल 95.72 प्रतिशत रहा परिणाम 

पांचवीं का कुल परिणाम 97.06 फीसदी रहा

राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूल से जुड़े करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने दोपहर 3 बजे जयपुर में 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर शिक्षा संकुल में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने रिजल्ट जारी किया है। इससे पहले कल (बुधवार) को दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया था। 5वीं और 8वीं के रिजल्ट के साथ ही सत्र 2023-24 के परिणाम पूरे हो गए।

रिजल्ट जारी के बाद अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाया है। तकनीकी खामी के बाद वेबसाइट क्रेश हो गई है। शासन सचिव ने भी ऑफलाइन रिजल्ट जारी किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब वेबसाइट के सुधार में जुटे हुए है। फिलहाल स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

राजस्थान में 8वीं बोर्ड में इस बार राज्य के 12 लाख पचास हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। वहीं, 5वीं बोर्ड में 14 लाख 37 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। ऐसे में परीक्षा के तुरंत बाद ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए टीचर्स को तुरंत लगा दिया गया था। इसके लिए जिलों में मुल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

पांचवीं में कोई फेल नहीं, आठवीं में होगा

पांचवीं क्लास में इस बार भी कोई स्टूडेंट फेल नहीं किया गया। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया। जो स्टूडेंट एग्जाम में उपस्थित नहीं था, उसे एक अवसर दिया जाएगा। फिर प्रमोट कर दिया जाएगा। आठवीं क्लास में स्टूडेंट्स को फेल किया गया। तय मार्किंग से कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से आठवीं में बैठना पड़ सकता है। हालांकि इन स्टूडेंट्स को भी सप्लीमेंटरी का एक अवसर दिया जा सकेगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • Rajasthan 5th, 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Post a Comment

0 Comments