Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर का अशोक सुथार उर्फ अब्बूकर बन रहा दिल्ली में, पाक से जुड़े तार, कॉल डिटेल से पकड़ में आया

India-1stNews




बीकानेर का अशोक सुथार उर्फ अब्बूकर बन रहा दिल्ली में, पाक से जुड़े तार, कॉल डिटेल से पकड़ में आया 




बीकानेर में अशोक नाम के युवक ने गुजरात पुलिस के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि अशोक ने न केवल धर्म परिवर्तन कर लिया वरन अबूबकर बनकर दिल्ली में रहा है। वह ऐसे आतंकी मॉड्यूल के संपर्क में आ गया जो बड़े नेताओं को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गुजरात में एक मौलवी को पकड़ा तो उसकी कॉल डिटेल से अशोक उर्फ अबूबकर पकड़ में आया। नयाशहर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

यह सनसनीखेज मामला सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिले एक इनपुट के बाद सामने आया है। इस इनपुट के आधार पर बीकानेर पुलिस ने अशोक उर्फ अबूबकर को गिरफ्तार किया है।

मामला यूं है :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गुजरात में सूरत पुलिस ने सोहैल नाम के एक मौलवी का गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही मोबाइल से मिले नंबरों की पड़ताल की तो उसमें एक नाम दिल्ली में रहने वाले अशोक उर्फ अबू बकर का सामने आया जिससे चैटिंग और बात हुई थी। पड़ताल शुरू है तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।

खुलासा कुछ यूं हुआ कि अबूबकर बीकानेर में विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाला है। इसका असली नाम अशोक सुथार है। मौलवी के साथ उसकी संदिग्ध चैट सामने आई है। ऐसे में गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस बीकानेर आकर उससे पूछताछ कर रही है। हो सकता है उसे गिरफ्तार कर गुजरात ले जाया जाए।

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान से जुड़े मोबाइल व फोन नंबर मिले हैं। यह युवक कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हआ है। फिलहाल विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त टीमें इससे पूछताछ कर रही है। बीकानेर पुलिस भी विधिवत कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments