बीकानेर: दहेज दानवों की भेंट चढ़ी विवाहिता, प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, शव लेने से किया इंकार, सोनी समाज की उग्र आंदोलन की चेतावनी
बीकानेर@ विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद उसको फांसी पर लटका दिया।
मृतका विवाहिता के पिता ने बताया कि 2007 में पूजा की शादी पवनपुरी निवासी संजय सोनी पुत्र त्रिलोकचंद के साथ हुई थी जिसके बाद लड़के पक्ष ने दहेज़ की डिमांड करनी शुरू कर दी। परिजनों ने कहा कि उसने गाड़ी की डिमांड की लेकिन फिर भी अपनी सम्पन्नता के अनुसार दान दिया। लड़की के पिता मजदूरी करते हैं लेकिन फिर भी घरेलू सामान व भरपूर सोने के गहने दिए गए थे। शादी के कुछ समय बाद लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी गई और पुत्री ने कई बार फोन करके बताया कि मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। फिर भी मेरी पुत्री ने समझौता करते हुवे गृहस्थी बसाने के चक्कर मे ये सब सहन करती रही। मृतका के दो पुत्री व एक पुत्र भी है जिसके भविष्य की चिंता के कारण वो पति सास व मामा ससुर के अत्याचार सहन करती रही।
कल सुबह उसके बाद फोन आया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद घरवालों ने जाकर देखा तो लड़की फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने सही जांचकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों सहित सोनी समाज के लोग मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे है। परिजनों शव लेने इंकार कर दिया जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होजाए। मृतका के पिता मूलचन्द सोनी ने दामाद संजय सोनी, सास पुष्पा देवी, मामा ससुर फतेहराय सोनी, कन्हैयालाल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने पूजा को दहेज के लिए इतना तंग व परेशान किया तथा उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित कर दिया। जिसकी वजह से पूजा ने जान दे दी। महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments