बीकानेर भूतपूर्व विधायक लोकनायक मुरलीधर जी व्यास की 106वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर निकाली जाएगी एक लघु पुस्तिका
बीकानेर के भूतपूर्व विधायक लोकनायक मुरलीधर जी व्यास की 106वीं जयंती के अवसर पर "नटवरलाल व्यास 'उघाड़ा' वेलफेयर सोसायटी" द्वारा 4 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे आचार्य घाटी के नीचे स्थित अजीत फाउंडेशन में व्यास जी के जीवन पर लिखी एक संक्षिप्त पुस्तिका लोकार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात भारतीय रेलवे की ट्रेड यूनियन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के लालगढ़ कार्यशाला शाखा के पदाधिकारीगण तथा बीकानेर शहर के लोकप्रिय उर्दू, हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के कवियों व कवयित्रियों द्वारा भाव्यांजलि व काव्यांजलि के रूप में व्यास जी को अपनी श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करेंगे। वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक अविनाश व्यास 'श्रीधर' ने बताया कि मुरलीधर जी व्यास जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मजदूरों, गरीबों और शोषितों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। वे ऐसे जन नेता थे जो विधायक होकर भी गरीबी में जिए लेकिन मजदूरों और गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे, उनके दुख - तकलीफों को दूर करने हेतु सदैव तत्पर रहते थे। ऐसे आदर्श नेता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आज का युवा वर्ग पढ़े , जाने और उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज का भला करे इसलिए वेलफेयर सोसायटी द्वारा व्यास जी पर लिखी स्मृति लघु पुस्तिका का निशुल्क वितरण किया जाना तय किया हैं , इच्छुक व्यक्ति इसे 04 जुलाई के दिन कार्यक्रम में आकर प्राप्त कर सकते है।
0 Comments