Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अनियमितताएं पाए जाने पर इन 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

India-1stNews




अनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 19 जून। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि वल्लभ गार्डन स्थित राज मेडिसिन एंड जनरल स्टोर, आरकेपुरम स्थित मां वैष्णो मेडिकल एंड जनरल स्टोर, लक्ष्मीनाथ जी घाटी के पास स्थित खुशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शिव बाड़ी स्थित गणपति मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, जाट छात्रावास के सामने जयपुर रोड स्थित गणपति मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 7 दिनों के लिए, सत्तासर स्थित शुभम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला स्थित आदर्श मेडिकल स्टोर, रानेरी स्थित पूजा मेडिकल स्टोर, छतरगढ़ स्थित योगेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कालू स्थित जे.पी. मेडिकोज, जांगलू जेगला स्थित मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, आदर्श कॉलोनी स्थित रक्षिता मेडिकल स्टोर, गांव ताउ, सूडसर, दुलचासर स्थित नेहा मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए, जेगला स्थित श्री करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 18 दिनों के लिए, सूडसर स्थित बीकानेर मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments