बीकानेर: 3 तस्करो को पकड़ 85 ग्राम स्मैक बरामद, कार भी जब्त
बीकानेर@ जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर ड्रग्स और नगदी बरामद की है। पांचू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर एक कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ 84.74 ग्राम स्मैक मय बिक्री के 6670 रुपये बरामद हुए। कार में सवार युवकों का नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम रामदेव पुत्र गोपालराम जाट निवासी सलुण्डिया ओर सुभाष भादू पुत्र बाबूलाल बिश्नोई जबकि तीसरे युवक ने अपना नाम रामदयाल करीर पुत्र गोपीराम बिश्नोई निवासीगण कुदसू बताया। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
0 Comments