Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर रेंज पुलिस की एरिया डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई, 372 को किया गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर रेंज पुलिस की एरिया डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई, 372 को किया गिरफ्तार


संगठित अपराध करने वाले गैंगस्टर और गिरोह की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने एक बार फिर एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। रविवार को बीकानेर रेंज में एक साथ कार्रवाई करते हुए दो सौ 22 टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 919 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 372 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिले में एक साथ चली।


राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (क्राइम) के निर्देशन में बीकानेर रेंज के चारों जिलों में सुबह सवेरे से शाम तक दबिश देने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में संगठित अपराध करने वाले गैंगस्टर अथवा उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड डाली गई। वांछित अपराधी व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई।

बीकानेर आई जी ओम प्रकाश ने बताया- रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थाना स्तर पर टीम बनाने के निर्देश दिए गए थे। गांव के स्तर पर अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया।

रविवार काे ये कार्रवाई हुई

- रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 942 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 222 टीमों द्वारा कुल 919 स्थानों पर दबिश दी गई।
-अभियान के दौरान कुल 372 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
-इनमें से 98 स्थाई वारंटी, अपराधी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े गए।
-187 से अधिक ऐसे अपराधियों जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शांति भंग करने, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करने तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने वालों को गिरफ्तार किया गया।
-24 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 121.52 लीटर देशी शराब, 92 लीटर हथकड़ शराब, 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई ।
-9 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गए, जिसमें गिरफ्तार 11 अपराधियों के कब्जा से 19.40 किग्रा डोडा पोस्त, 134 ग्राम अफीम, 4.414 किग्रा हेरोइन, 10 ग्राम चिटटा, 02 किग्रा गांजा, 1400 नशीली टैबलेट बरामद की गई।
-34 प्रकरण जूआ सट्टा व अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 57 हजार 525 रुपए जुआ राशि, 16 बण्डल बीड़ी के बरामद किये गये।
-04 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।
-जघन्य अपराधों में वांछित 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
-अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 17 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments