बीकानेर: लाठी-डंडों थाप-मुक्कों से मारपीट कर युवक की हत्या
बीकानेर@ जिले के कालू थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की लाठियों व थाप-मुक्कों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव पल्लू की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। देररात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि पल्लू के कुलचासर निवासी अरुण जाट गांव-ढाणियों से पिकअप गाड़ी में दूध कलेक्शन का काम करता है। वह सोमवार को खोडाला गांव के पास रामनारायण की ढाणी में दूध लेने गया। इस दौरान रामनारायण के परिजनों और उसके बीच में विवाद हो गया। इस पर रामनारायण के परिजनों ने अरुण के साथ लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की, जिससे वह अचेत हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवरान के मुताबिक प्रथमदृष्टया जांच में अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। अब मृतक के किसके साथ अवैध संबंध थे या और कुछ वजह है, यह जांच में स्पष्ट होगा।
आरोपियों ने मृतक के परिजनों को दी सूचना
आरोपियों ने अरुण के साथ मारपीट की, जिससे वह अचेत हो गया। तब उन्होंने अरुण के परिजनों को फोन कर सूचना दी और उसे यहां से ले जाने को कहा। तब परिजन ढाणी पहुंचे और अरुण को घायलावस्थाा में लेकर पल्लू के लिए रवाना हुए। पल्लू ले जाते समय बीच रास्ते में अरुण का दम टूट गया।
मौके पर गई पुलिस, शव मोर्चरी में रखवाया
वारदात का पता चलने पर देररात को कालू एसएचओ धर्मवीर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की ओर से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। मृतक अरुण के साथ मारपीट करने वाले फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर देररात तक दबिश देती रही लेकिन वे हाथ नहीं लगे। वहीं घटना का पता चलने पर गांव में सन्नाटा पसर गया।
0 Comments