Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ओम बिरला फिर बने लोकसभा अध्यक्ष, आसन तक साथ लेकर गए प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी, दी बधाई

India-1stNews




ओम बिरला फिर बने लोकसभा अध्यक्ष, आसन तक साथ लेकर गए प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी, दी बधाई



नई​ दिल्ली: 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी. आपको बता दें कि ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए है.

ध्वनि मत से ओम बिरला स्पीकर चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरला को बधाई दी. राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए की ओर से ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था. राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह समेत कई सांसदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया. आपको बता दें कि आज 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. 

पीएम मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा- ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा। राहुल गांधी ने कहा- मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी। न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, सत्ता पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा न हो।

Post a Comment

0 Comments