गंगाशहर: कौन है मृतक, क्या है आरोप! स्कूटी पर अज्ञात व्यक्ति के साथ निकले थे, गला दबाकर मारने का शक
बीकानेर@ एक बुजुर्ग का शव शहर से सटते उदयरामसर में मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। हालांकि शुरूआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई और सेवादारों के सहयोग से शव पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन कुछ ही देर में पहचान होने के साथ मामले में हत्या की आशंका भी जताई गई है।
कौन है मृतक, क्या है आरोप!
बंशीलाल राजपुरोहित की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि मृतक भोजराम राजपुरोहित मेरे ससुर थे। खेतेश्वर बस्ती में रहते थे और किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मंगलवार रात को स्कूटी पर गए थे। उनका गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।
हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना दे दिया। संभवत उसकी हत्या कर शव को वहां छोड़ दिया। मृतक का मोबाइल भी हत्यारा लेकर चला गया है। हत्यारे को पकडऩे की मांग को लेकर मोर्चरी के सामने राजपुरोहित समाज के लोग एकत्रित हो गये। जिसके बाद एडिशनल एसपी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे और बातचीत की। शर्मा ने आश्वस्त किया कि जिस किसी ने भोजराज सिंह की हत्या की है तो उसे तत्काल पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने शव को लिया।
बुधवार सुबह मिला शव:
इससे पहले बुधवार सुबह उदयरामसर में मुरलीमनोहर धोरे के सामने गणेश धोरा मार्ग पर एक बुजुर्ग का शव होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ऐसे में खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की देखरेख में शव पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। सेवादारों में सोयेब हुसैन, ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत, मोहम्मद जुनैद खान, हाजी मलंगबाबा, रमजान आदि शामिल रहे।
0 Comments