Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: रात आठ बजे बाद भी मिलती है चोर खिड़की से शराब, चला डिकॉय ऑपरेशन, थानाधिकारी और कॉन्स्टेबल को थमाई चार्जशीट

India-1stNews




गंगाशहर: रात आठ बजे बाद भी मिलती है चोर खिड़की से शराब, चला डिकॉय ऑपरेशन, थानाधिकारी और कॉन्स्टेबल को थमाई चार्जशीट

बीकानेर@ जिला पुलिस की ओर से शहर भर में रात 8:00 बजे बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में पुलिस कर्मियों की जांच के लिए डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया। टीम को दो थाना इलाकों में अनियमितताएं मिलीं। यहां देर रात तक शराब बेची जा रही थी। इस पर संबंधित थानाधिकारी व बीट कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई।


जानकारी के अनुसार, शहर में रात आठ बजे बाद शराब बिकने की शिकायतों के बाद रविवार देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से डिकॉय ऑपरेशन किया गया। शहर के सदर, जेएनवीसी, कोटगेट, नयाशहर, मुक्ताप्रसाद व गंगाशहर थाना इलाके में आईपीएस रमेश के नेतृत्व में शराब दुकानों का निरीक्षण हुआ। इस दरम्यान कोटगेट और गंगाशहर थाना इलाके में देर रात तक खुलेआम शराब बिक्री की जा रही थी। इस पर आबकारी को मौके पर बुलाकर कार्रवाई कराई गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कोटगेट और गंगाशहर थानाधिकारी और एक-एक बीट कांस्टेबल को चार्जशीट थमाई है।

आबकारी अधिकारी चार घंटे तक नहीं आए मौके पर
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कोटगेट थाना इलाके में एक शराब की दुकान पर जाकर पहले शराब खरीदी। इसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलाया, लेकिन कोई भी अधिकारी चार घंटे तक मौके पर नहीं आया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।

चोर खिड़की बंद कराई
पुलिस ने सोमवार को शहर के आठ शराब ठेकों की दुकानों में बनाए गए चोर गेट, खिड़की व होल (छेद) को सीमेंट व बजरी से बंद कराया।

सस्ती शराब महंगे दामों पर 
शराब माफिया आठ बजे बाद सक्रिय हो जाते हैं। हालात यह हैं कि शराब का अवैध धंधा करने वाले युवा शराब को गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर बेचते हैं, जिससे पीने वालों को शराब ठेके से लाने की टेंशन भी नहीं होती। रात आठ बजे बाद शराब ठेके पर बैठा सेल्समैन 160 रुपए की बीयर बोतल के 180 से 190 तक में बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, शराब की बोतल पर 50 से 70 रुपए अधिक ले रहे हैं। हैरत की बात यह है कि दिन में भी प्रिंट रेट से अधिक राशि वसूल की जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments