बीकानेर: डीसी के राउंड से दिखने लगी रोड
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के सिटी राउंड के बाद रतन बिहारी मंदिर के पास हो रहे अतिक्रमण को लेकर आयुक्त की नाराजगी जताने के बाद हरकत में आए नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने रतन बिहारी पार्क के आसपास लगे ठेलों, स्थाई -अस्थाई कब्जों पर कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह रतन बिहारी पार्क के आसपास लगे ठेलों को वहां से हटवाया,साथ ही पार्क के आसपास घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़ा है। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कल ही रतन बिहारी पार्क का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने रतन बिहारी मंदिर में पुरातत्व विभाग की ओर से चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया था ,इस दौरान मंदिर के आसपास साफ-सफाई और पार्क के रोड साइड में बेतरतीब ढंग से खड़े ठेलों - गाडो को लेकर अपनी नाराज़गी जताई थी। जिसके बाद आज सुबह निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने रतन बिहारी मंदिर के आसपास लगे ठेलों को हटाने, पार्क के आसपास घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की है। पर शाम होते ही फिर से अपने गाडो लेकर अपनी जगह पर कब्जा जमाने लग गए है। अब ये व्यवस्था कितने दिन चलेगी ये प्रशासन की लगातार मोनिटरिंग से पता लगेगा। निगम की इस कार्यवाही के दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
0 Comments