बीकानेर: तीन दिन पहले ही पीहर से ससुराल आई विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप
बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद पीहर पक्ष ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है। जिसकी अब जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ की विवाहिता तीन दिन पहले ही पीहर से ससुराल आई। मंगलवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के चाचा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में बुधवार को रिपोर्ट दी है कि उसके पति, सास व जेठ-जेठानी ने उसकी हत्या कर दी है। गांव खारड़ा निवासी मनीराम पुत्र तिलोकाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी कविता पुत्री भंवरलाल नायक का विवाह चार वर्ष पहले जालबसर निवासी शिवलाल के साथ हुआ था। पिछले एक वर्ष से कविता अपने पीहर में ही थी और उसके एक 9 माह की बेटी भी है। वह 15 जून 2024 को ही अपने ससुराल जालबसर आई थी। मंगलवार, 18 जून 2024 की शाम 6 बजे कविता के ससुराल से फोन आया कि कविता को उल्टी, दस्त होकर बुखार आने से मौत हो गई है।
परिवादी गाड़ी लेकर जालबसर पहुंचा तो उसने देखा कविता के शव पर उसकी नाक से खून आ रहा था और गले पर चोट के निशान थे। इसी आधार पर चाचा ने अपनी भतीजी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है जिसकी जांच की जा रही है।
0 Comments