Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में लापता बच्चे का मामला गर्माया...छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, देखे वीडियो

India-1stNews




गंगाशहर में लापता बच्चे का मामला गर्माया...छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली




बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर से 6 दिन पहले 24 जून को लापता हुए 15 वर्षीय किशोर गोविंद पंचारिया का अब तक कोई अता-पता नहीं मिला है. शुक्रवार को पुलिस की ढुलमुल पड़ताल के खिलाफ लापता गोविन्द के परिवारजनों व ब्राह्मण समाज के अलावा कई संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया. प्रदर्शन के दौरान ‘पुलिस प्रशासन होश में आओ, लापता बच्चे की तलाश करो’ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द गोविन्द का पता लगाने की मांग की.

एसपी कार्यालय में एडिशनल एएसपी दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपाने के बाद एएसपी शर्मा ने फौरन गंगाशहर पुलिस थाने में फोन करके एक टीम का गठन करने को कहा और परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द गोविंद को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं परिजनों का आरोप है कि मामले में लगातार पुलिस द्वारा ढिलाई बरती जा रही है. गोविन्द को गुम हुए 5वां दिन बीत गया लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं तलाश पाई है. विरोध-प्रदर्शन में महावीर पंचारिया, पप्पू उपाध्याय, रविंद्र जाजड़ा, किशन जोशी, इंद्रजीत शर्मा, लक्ष्मण उपाध्याय, भंवर उपाध्याय, महेंद्र, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, सुमित शर्मा समेत परिवार, समाज और संस्थाओं के कई लोग शामिल हुए.

बता दें कि भीनासर के मुरली मनोहर क्षेत्र निवासी गोविंद पंचारिया 24 जून को सुबह 9 बजे उदयरामसर स्थित स्कूल से 10वीं का रिजल्ट लाने का कहकर घर से निकला था, तब से अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. गोविंद के पिता महावीर पंचारिया ने 24 जून की रात 9 बजे गंगाशहर थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी के फुटेज ढूंढ़ने की कोशिश भी की लेकिन न तो सीसीटीवी फुटेज मिले और न ही कोई और सुराग़ जिसके बाद महावीर अपने स्तर पर ही आस-पास के गांवों-शहरों में उसकी तलाश कर रहे है.



हम आपसे भी अपील करते हैं कि आप चाहे जहां कहीं भी हो, अपने आस-पास नज़र रखें। फोटो में दिख रहा ये बच्चा- गोविंद कहीं भी दिखाई दे, तो फौरन उसके पिता को 9928485409 नंबर पर कॉल करके सूचित करें। और हां… इस ख़बर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारी ये मुहीम रफ्तार पकड़ सके। ध्यान रखिये, आपका एक प्रयास एक बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में मददगार साबित हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments