Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस ने मचाया तहलका, एक दिन में 154 को किया गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर पुलिस ने मचाया तहलका, एक दिन में 154 को किया गिरफ्तार

बीकानेर@ बीकानेर पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधिक गैंगों गुर्गों पर कानूनी प्रहार कर तहलका सा मचा दिया। आईजी ओमप्रकाश के आव्हान पर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर जिला पुलिस की 101 टीमों सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में कार्यवाही करते हुए बदमाशों की धरपकड़ की। जिसमें 154 जनों की गिरफ्तारी की गई। अभियान के दौरान सबसे बड़ी सफलता नापासर इलाके में मिली जहां जिला पुलिस की स्पेशल टीम और नापासर पुलिस ने 2 लाख रूपये की लूट के प्रकरण में डेढ़ माह से फरार 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी विराट शर्मा उर्फ इंदरजीत को एक अवैध पिस्टल के साथ धर दबोचा। वहीं कोलायत इलाके में कातिलाना हमले की वारदात के बाद फरार 16 हजार रूपये का ईनामी अपराधी सुभाषपुरा निवासी श्रवणसिंह को भी गिरफ्त में ले लिया। इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की वारदात में फरार दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी पंजाब भटिण्डा निवासी सोनू बावरी को गिरफ्त में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अभियान के दौरान पुलिस ने लूणकरनसर इलाके में हमलेबाजी के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये का ईनामी अपराधी जगदीश जाट को भी धर दबोचा। ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत शहरी इलाके में एएसपी सिटी दीपक शर्मा और ग्रामीण इलाकों में कार्यवाही के लिये एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान के नेतृत्व में टीमों का गठन कर उन्हें कार्यवाही का टॉस्क दिया गया था।

कोटगेट पुलिस ने पकड़े छह वारंटी

ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत कोटगेट सीआई मनोज शमां के नेतृत्व में थाना पुलिस की 6 टीमों ने 18 जगहों पर  दबिशें देकर पांच गिरफ्तारी वारंटी और एक चालनशुदा आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अभियान के दौरान हाल ही में राजू ठेहट हत्याकांड मामले में जमानत पर आये रोहित गोदारा गैंग के सदस्य धनराज माली पुत्र सत्यनारायण माली निवासी पंचमुखा मंदिर से पुछताछ कर धारा 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद करवाया गया। थाना पुलिस ने जिन वारंटियों को गिरफ्त में लिा उनमें गोगागेट निवासी देवकिशन पुत्र जेसाराम, सिद्धबाबा बगेची के पास रहने वाले सुरेन्द्र पुत्र योगराज, जेल रोड़ निवासी कैलाश पुत्र सत्यनारायण, बांद्रा बास निवासी विष्णु पुत्र सुगनाराम चावरिया, बांद्राबास निवासी मोहब्बत अली पुत्र अब्दुल गफार और फिरोज पुत्र भवर अली शामिल है।

Post a Comment

0 Comments