बीकानेर: फर्जी माँ काफी मशक्कत के बाद पुलिस शिकंजे में, करोड़ो की जमीन बेचने के मामले में
बीकानेर@ कूटरचित दस्तावेजों से जमीन बेचने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने फर्जी माँ बनकर जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी करने और जमीन को बेचने के मामले में असम के गुवाहाटी से सीमा चौधरी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। पूर्व में इस मामले में पुलिस टीम ने भट्ट स्कूल के पीछे रहने वाले अशोक लूणावत पुत्र धनराज लूणावत, ज्यौति चौक के रहने वाले अभिषेक लुणिया पुत्र माणकचंद लुणिया, पूनमचंद लूणावत पुत्र धनराज लुणावत को गिरफ्तार किया था।
24 मई को ज्यौति चौक की रहने वाली कांतादेवी पत्नी माणकचंद ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके स्वयं के नाम से चरकड़ में कृषि भूमि है। जिसके फर्जी दस्तावेज बनाकर अशोक लूणावत ने नैनुराम सुथार को बेच दी। प्रार्थिया ने बताया था कि 8 अप्रैल को बैयनामा तैयार करवाया गया। जिसमें उसके बेटे अभिषेक को भी गवाह के रूप में दिखाया गया। प्रार्थिया ने बताया था कि अशोक लूणावत ने मेरी जगह किसी अन्य महिला को लाकर रजिस्ट्री करवा दी तथा बेटे अभिषेक को गवाह बनाया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रार्थिया का पति माणकचंद व आरोपी अशोक आपस में जानकार है तथा प्रार्थिया का बेटा पिछले 6 महीने से आरोपी के पास ही रह रहा था। आरोपी ने प्रार्थिया की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवाकर नैनुराम को बैचने की प्लानिंग की और कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी जानकार महिला सीमा चौधरी को पैसे देकर लेकर आए। आरोपियों ने प्रार्थिया की जगह आरोपी महिला को जमीन का मालिक बताया और रजिस्ट्री करवा दी। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के बेटे अभिषेक की गवाही करवाते हुए बताया कि आरोपी महिला सीमा ही उसकी मां है। पुलिस ने धोखाधड़ी के इस मामले में अब सीमा चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।
0 Comments