Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: फर्जी डिग्री से बिजली विभाग में ली नियुक्ति, इन पाँच की जाएगी नौकरी,आदेश जारी

India-1stNews




बीकानेर: फर्जी डिग्री से बिजली विभाग में ली नियुक्ति, इन पाँच की जाएगी नौकरी

बीकानेर@ सरकारी नौकरी के लिए युवा अनेक गैरकानूनी हथकंडे अपनाने लगे है। राज्य में एसआई भर्ती की जांच में उलझी सरकार लगातार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने, डमी परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा दिलवाकर नौकरी लेने, पेपर खरीद कर परीक्षा देकर नौकरी लेने वाले अनेक जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसा एक बड़ा मामला जोधपुर विद्युत वितरण निगम में सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ में नियुक्त कार्मिक सहित पांच जनों ने किया फर्जीवाड़ा और अब निगम ने सख्त कार्रवाई का फैसला ले लिया है। निगम में तकनीशियन-द्वितीय के पद पर फर्जी आईटीआई की डिग्री से नौकरी लेने वाले इन पांचों की अब ना केवल नौकरी छीन ली जाएगी वरन इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया है। निगम के प्रशासनिक सचिव अमानुल्लाह खान ने एक आदेश जारी कर श्रीडूंगरगढ़ द्वितीय में सहायक अभियंता कार्यालय में तकनीशियन के पद पर कार्यरत सतबीर पुत्र ओमप्रकाश, नोखा ग्रामीण में कार्यरत कृष्णचंद पुत्र दीपचंद, पल्लू में सेवारत होसियार सिंह पुत्र दारियासिंह, लूणकरणसर में कार्यरत बंशीलाल पुत्र दीवानसिंह, बालेसर में कार्यरत वेदपाल पुत्र कल्याणसिंह को सेवा से हटाने व पांचो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है। खान ने बताया कि सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम भादरा में फर्जी आईटीआई की डिग्री से नियुक्त इन कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। वहीं श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन विष्णु मैथी ने इस मामले में अभी तक जानकारी नहीं होने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments