Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: शाहरुख खान मर्डर मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर: शाहरुख खान मर्डर मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर@ 3 जुलाई को शाहरूख खान की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वाले व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर के निर्देशन और आरपीएस मानाराम गर्ग के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी ओर शरण देने वाले को गिरफ्तार किया है। वांछित आरोपी विकास नायक उर्फ विकसा जाति नायक, नायको का मौहल्ला चौखुटी व आरोपी को शरण देने वाला अभियुक्त राकेश पुत्र श्री चन्द्रपाल जाति जाट निवासी शिव आश्रम के पास भड्डु कलां तहसील व जिला फतेहाबाद (हरियाणा) पुलिस के अनुसार आरोपी अदम ईदखाल ने राकेश को शरण दी थी। आरोपी राकेश पर पूर्व में दो मारपीट, एनडीपीएस के मामले दर्ज है।



ये था मामला

4 जुलाई को सदाम निवासी भुट्टों का बास ने बताया था कि 3 जुलाई की रात को वह शादी में जाकर अपने भाई शाहरूख खान के साथ गाड़ी में शोभासर से वापस आ रहे थे। इसी दौरान हमारे पीछे से दो कैंपर गाडिय़ों में आरोपी आए और एक गाड़ी को आगे लगा दिया। जिसके बाद प्रार्थी के भाई ने गाड़ी को वापस शोभासर की और घुमाया। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने इस दोरान पीछे से गाड़ी पर बोतलें फेंकी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ धारदार हथियारों से वार किया। जिससे गंभीर चोटें आयी। पीबीएम ले जाने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया और रतनगढ़ के पास उसकी मौत हो गयी थी।

Post a Comment

0 Comments