Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गैंगस्टर-हिस्ट्रीशीटर अमरजीत बिश्नोई इटली से गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर मूल का गैंगस्टर-हिस्ट्रीशीटर अमरजीत बिश्नोई इटली में गिरफ्तार हुआ है। यह गिरफ्तारी राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इटली पुलिस को दिये गये इनपुट के बाद हुई है। राजस्थान पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने ‘एक्स’ पर अमरजीत बिश्नोई की गिरफ्तारी की जानकारी शेयर की है। एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार अमरजीत बिश्नोई को ट्रैक कर रही थी। एग्जेक्ट लोकेशन का इनपुट इटली पुलिस को दिया गया।

इसके साथ ही बिश्नोई को इटली में सिसली के पश्चिम तट पर स्थित शहर ट्रैपानी से गिरफ्तार किया गया है। एडीजी एमएन के मुताबिक अमरजीत बिश्नोई रोहित गैंगस्टर रोहित गोदारा का नजदीकी है। गौरतलब है कि राजू ठेहट हत्याकांड में हथियार मुहैया करवाने के मामले में भी अमरजीत बिश्नोई की पुलिस को तलाश है।

अमरजीत बिश्नोई बीकानेर शहर के बीछवाल इलाके का निवासी है। कुछ समय पहले ही इसके चार गुर्गें पकड़े गये थे। माना जा रहा है उसके बाद से ही अमरजीत की लोकेशन के बारे में पुख्ता जानकारियां मिले लगी।

लोकेशन ट्रैस करते हुए राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसके इटली में होने की जानकारी जुटाई। यह सूचना विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दी गई। इसके साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन तय हुआ जिसमें राजस्थान पुलिस के इनपुट के कारण सफलता मिली।

Post a Comment

0 Comments