बीकानेर@ मॉडल गर्ल इशप्रीत कौर हत्याकांड में एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड जयराज तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई एमपी कॉलोनी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच में हत्या का दोषी पाये जाने पर आरोपी जयराज तंवर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उन्होने बताया कि रिमांड के दौरान जयराज से पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि उसने इश्प्रीत की हत्या क्यों और कैसे की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने इशप्रीत से मारपीट करने के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। जानकारी में रहे कि इशप्रीत का शुक्रवार की रात शव शहर के नजदीक चकगर्बी की केशव कुंज कॉलोनी के मकान में एक कमरें में फंदे पर लटका मिला, मौके पर उसका साथी युवक जयरात तंवर भी बेसुध हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और सफारी गाड़ी भी कब्जे में ली।
पिता गुरदीपसिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
इस घटना को लेकर एमपी नगर थाना पुलिस ने मृतका इसप्रित कौर के पिता गुरदीप सिंह की रिपोर्ट पर जयराज तंवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि जयराज तंवर मेरी बेटी इश्प्रीत कौर पर पिछले काफी समय से शादी दबाव बना रहा था, परन्तु मेरी बेटी जयराज से शादी नहीं करना चाहती थी। जयराज ने मेरी बेटी इश्प्रीत से कई दस्तावेजों पर जबरदस्ती साइन करवा लिए और उसके बैंक खाते से पैसे भी निकलवा लिए। जयराज तंवर कई बार मेरी बेटी ईश्प्रीत को धमकी देकर अपने साथ लेकर जाता था, जब ईश्प्रीत मना करती तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। 25 जुलाई को शाम मेरी बेटी ईश्प्रीत घर से अपनी सहेली पूनम के घर जाने का कहकर गई थी। उसके बाद रात को पौने दस उसका कॉल आया कि मैं रात को इनके घर पे ही रहूंगी। अगले दिन सुबह वह घर पर नहीं आई तो मैंने उसे कई बार कॉल किये लेकिन कॉल अटैण्ड नहीं किये। इसके बाद इसप्रीत का फोन बंद आने लग गया। शुक्रवार की रात को हमें पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर से सूचना मिली की ईश्प्रीत केशव कुंज कोलोनी में जयराज तंवर के कमरा में फंदे से लटकी हुई मिली हैं तथा जयराज तंवर भी कमरा में ही था। उसके बाद मैं मेरे जंवाई विकास गौड़, मेरी बड़ी बेटी गुरप्रीत कौर के साथ केशव कुंज कोलोनी में भैरूजी मंदिर के पास जयराज के कमरे पर पहुंचा। मेरी बेटी ईश्प्रीत को पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि जयराज तंवर ने मेरी बेटी इश्प्रीत को अपने कमरे पर ले जाकर उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी व उसकी बॉडी को फंदे पर लटका दिया।
0 Comments