बीकानेर: फिल्मी अंदाज में रंजिश का खूनी खेल, दो दर्जन बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, युवक की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर@ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं की कही भी कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं। कल देर रात शोभासर में एक बरात में गये युवक पर दो दर्जन बदमाशों ने तांडव मचाया. दो गाड़ियों में भर कर आये बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. लोहे के सरिया से युवक पर ताबड़तोड़ वार किए. बदमाशों ने युवक की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के बाद फायरिंग भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। बीछवाल थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये है मामला
भुटटो के बास निवासी सतार पुत्र मेऊ खां व उसके लड़कों से शाहरूख भुट्टा से आपसी रंजिश चल रही थी। कल आधी रात को पारवारिक शादी समारोह से आते वक्त बोलेरो गाड़ी पर अन्य गाड़ियों में आये 25-30 व्यक्ति उतरे जिनमें सिकंदर, साजिद, सीताराम, प्रकाश ने अपने हाथो में ली हुई पिस्तोलो से जान से मारने के लिए फायर किये जो गाड़ी के शीशे पर लगे, अनीस, साहिल, सतार, मनफूल बिश्नोई, सीताराम कस्वां, प्रकाश चांगली, सुनील, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामू जाट, विक्की उर्फ बिलाल, महेन्दी हसन उर्फ महेन्द्र पुत्रगण राजू खां भुट्टा, शकील उर्फ जग्गु पुत्र अब्बास अली, हैदर अली पुत्र सलीम, रघुवीर सिंह, मांगी पुत्र गन्ने खां, धन्ना उर्फ सलमान, समीर, फूसे खां, मानसा, तोहिद व इनके साथ चार-पांच अन्य थे जिनके सभी के हाथों में लाठी डण्डे व पाईप थे जिन्होंने गाड़ियो से टक्कर मारकर फायर किये, लाठी डंडो व तलवार से शाहरूख को जान से मारने के लिए वार किये।जिसमे वो गंभीर रूप घायल होगया। जैसे-तैसे शाहरूख को पी.बी.एम. अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरो ने शाहरूख की हालत देखकर जयपुर रेफेर कर दिया, शाहरूख को ऐंबुलेस से जयपुर ले जा रहे थे तब रतनगढ़ के पास रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
0 Comments