Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: शाहरूख भुट्टा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर: शाहरूख भुट्टा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर गिरफ्तार

बीकानेर@ बीछवाल थाना इलाके में दो दिन पहले शोभासर में हुए शाहरूख भुट्टा हत्याकांड में पुलिस ने एक मुलजिम को गिरफ्त में ले लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में लिप्त सिकन्दर उर्फ सिकू पुत्र सत्तार खां सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसे मंगलवार को रामपुरा बस्ती में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्त में लिया गया है। एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या की वारदात में शामिल तमाम मुलजिमों के नाम डिटेन हो चुके है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। जानकारी में रहे कि सिकन्दर उर्फ सिकू ना सिर्फ खुद हिस्ट्रीशीटर के बल्कि इसके पिता सत्तार खां भी इलाके के नामी ड्रग्स माफिया है जिसके अवैध निर्माण पिछले दिनों पुलिस ने ढहा दिये थे।

एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीन स्पेशल टीमें लगाई गई है। जल्द ही वारदात के अन्य मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जानकारी में रहे कि बीते बुधवार की रात गांव भरू में एक शादी समारोह से घर लौट रहे भुट्टों का बास निवासी शाहरुख खान (29) पुत्र स्व. सिकंदर अली की खूनी रंजिश के चलते ड्रग्स माफियाओं और बदमाशों ने लाठी-सरियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को लेकर मृतक शाहरूख खां के भाई सद्दाम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय कि रात करीब साढ़े 12 बजे बोलेरो कैम्पर गाड़ी से वापस घर आ रहा था। घटना के समय उसके साथ गाड़ी में भाई सद्दाम, चार वर्षीय बेटा मुश्ताक, चाचा का लड़‌का बरकत अली और आरिफ थे आरोपियों ने शाहरुख की रैकी की थी। उन्हें पता था कि शाहरुख बच्चों के साथ देर रात को अकेला घर जा रहा है। दो कारों पर सवार लोगों ने रैकी की। शोभासर के पास कार सवार एवं बोलेरो कैम्पर में आए 20-25 जनों ने शाहरुख को घेर लिया। बाद में शाहरुख को नीचे उतार कर लाठी-सरियों व तलवार से हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए और बाद में लहूलुहान हालत में मरा समझ कर भाग गए। हमले में शाहरुख के चाचा के लड़के के भी मामूली चोट लगी थी। आरिफ व बरकत ने परिजनों व दोस्तों को हमले की जानकारी दी। सभी मौके पर पहुंचे और शाहरुख को गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर रवाना हुए। रतनगढ़ के पास पहुंचते ही शाहरुख ने दम तोड़ दिया। संगीन हालातों में हुई इस वारदात के बाद बीकानेर के अपराध जगत में सनसनी सी मची हुई है।

Post a Comment

0 Comments