Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में अब ये दो और सुविधा भी मिलेगी, नही जाना होगा पीबीएम

India-1stNews




गंगाशहर राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में अब ये दो और सुविधा भी मिलेगी, नही जाना होगा पीबीएम

बीकानेर@ गंगाशहर राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में सोनोग्राफी और डिजिटल एक्स-रे मशीन के साथ ही नवनिर्मित दवा भंडार गृह का लोकार्पण सोमवार शाम को किया गया। गंगाशहर नागरिक परिषद गंगाशहर इकाई के चेयरमैन जतनलाल दुग्गड़ ने बताया कि समाजसेवी जसकरण बोथरा की 24वीं पुण्यतिथि पर जसकरण बोथरा फाउंडेशन मुम्बई ने आधुनिक सोनोग्राफी मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन दी है। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए सेवा का लाभ लाखों पीड़ितों को मिलेगा।

कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. मुकेश वाल्मिकी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, कन्हैयालाल बोथरा, मेघराज बोथरा, मोहन सुराना, सम्पतलाल दुग्गड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम में जसकरण बोथरा फाउंडेशन मुबंई के शिखरचंद बोथरा, सिद्धार्थ बोथरा, गंगाशहर नागरिक परिषद कोलकाता अध्यक्ष मदन मरोटी और अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन जुड़े। किशनलाल-मंजू देवी बोथरा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। भामाशाह जसकरण बोथरा परिवार का विधायक जेठानन्द, सम्भागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी एवं मंचासीन अतिथियों ने शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।

Post a Comment

0 Comments