Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: संदिग्ध परिस्थितियों में जोशी की मौत, दो दिनों से परिवार बैठा धरने पर

India-1stNews


बीकानेर: संदिग्ध परिस्थितियों में जोशी की मौत, दो दिनों से परिवार बैठा धरने पर



बीकानेर@ चुने से भरा ट्रक खाली करते समय गर्मी से बेहोश हुए युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है। परिजनों ने खादी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक चुने से भरा ट्रक खाली कर रहा था। इस तेज उमस व गर्मी होने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। गुस्साए परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजा दिया जाए।

ये बताया मामला

आचार्यों की घाटी जोशीयो की गली के रहने वाला श्याम सुंदर जोशी वर्ष 2005 से बीकानेर के खादी मंदिर में काम करता था। दो दिन पहले श्याम को नोरंगदेसर गांव में खादी मंदिर की भरी गाड़ी में रवाना कर दिया जबकि श्याम का इस काम से कोई लेना देना नही था। बीच रास्ते में ट्रक का पहिया पंचर होने के बाद खड़ी गाड़ी में श्याम की तबियत बिगड़ गई थोड़ी देर बाद जहा गाड़ी खाली करनी थी वहा पंहुचे। तो हालत खराब होने के बावजूद भी श्याम से माल खाली करवाया गया। जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई वहा के लोगो ने परिवार को सूचना दी और पीबीएम अस्पताल में ईलाज हेतु लाया गया। जहां श्याम की मौत उसी दिन यानी 23 जुलाई को ही हो गई दो दिनों से ना तो प्रशासन सुनवाई की ना ही खादी मंदिर के व्यवस्थापक कोई जवाब दिया।

आखिर हुआ समझौता-धरना समाप्त

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं खादी मंदिर के अधिकारियों तथा मृतक के परिजनों के बीच हुए समझौते में मृतक की पत्नी को नौकरी व 15 दिन के भीतर लगभग 12 लाख रुपए की सहायता राशि पर सहमति बन गई है। इस दौरान मृतक के परिवारजन एवं अन्य लोग मौजदू रहे। इस पूरे प्रदर्शन में राजकुमार किराडू गिरिराज जोशी दुर्गादास छंगाणी विकास आनंद जोशी बबल महाराज प्रभु जोशी विक्की नारायण जोशी बलदेव जोशी देवनारायण शिव कुमार जोशी अशोक जोशी कपिल रामनिवास ब्रह्मदेव जयंत नवरत्न गॉड मदन गोपाल आचार्य नटवर जोशी राहुल उपाध्याय कुलदीप जितेंद्र भादाणी नवरत्न ओझा कैलाश ओझा आदि सहित समाज के साथी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments