बीकानेर: जिस पिता ने अपनी दो बेटियां दी उसी दामाद ने कर दी ससुर की हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
बीकानेर@ जिस पिता ने अपनी एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियां एक युवक को दी, एक दिन उसी युवक ने सरे राह गोली मारकर ससुर की हत्या कर दी। अब बीकानेर के अपर सेशन न्यायाधीश ने इस युवक को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। मामला वर्ष 2016 से अदालत में विचाराधीन था, जिस पर बुधवार को अदालत ने फैसला सुना दिया।
दरअसल, आरएसी में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात भंवरलाल ने अपनी एक बेटी मंजू का विवाह प्रेम प्रकाश नामक युवक से किया था। प्रेम प्रकाश जांगलू गांव का रहने वाला था। किसी कारण मंजू का निधन हो गया। इस पर भंवरलाल ने अपनी सबसे छोटी बेटी राधा का विवाह प्रेम प्रकाश से कर दिया। आरोप है कि प्रेम प्रकाश राधा के साथ झगड़ा करता था, दहेज के लिए परेशान करता था। इस पर राधा ने तलाक ले लिया। बेटी के तलाक लेने पर राधा का विवाह दूसरी जगह कर दी। इसी से नाराज होकर प्रेम प्रकाश ने भंवरलाल की उस समय हत्या कर दी, जब वो आरएसी से अपनी ड्यूटी करके घर लौट रहा था। लालगढ़ रेलवे फाटक के पास उसके सीने में गोली मार दी। चार मई 2016 को इस घटना के बाद से अदालत में ये मामला चल रहा था।
इस मामले में बड़ी संख्या में गवाह और सबूत पेश किए गए। जिसके आधार पर अदालत ने प्रेम प्रकाश के कृत्य को सजा योग्य मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी। आजीवन कारावास के साथ ही पचास हजार रुपए का अर्थ दंड तय किया गया। अर्थदंड नहीं देने पर छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अपर सेशन न्यायाधीश वमीता सिंह की अदालत ने बुधवार को ये आदेश दिए। इसमें परिवादी की ओर से ओ.पी. हर्ष ने पैरवी की। वहीं अपर लोक अभियोजक वाहिद अली सैय्यद ने राज्य की ओर से तथ्य पेश किए। अभियुक्त प्रेम प्रकाश की ओर से सजा कम से कम देने की अपील की गई लेकिन अपर लोक अभियोजक वाहिद अली ने जघन्य अपराध बताते हुए कड़ी सजा देने की दलील दी।
0 Comments