बीकानेर@ शोभासर इलाके में हुए शाहरूख खां हत्याकांड के मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर सीताराम कंस्वा को शुक्रवार की देर रात बीछवाल थाना पुलिस की टीम ने गजनरे रोड़ तिराहे पर दबिश देकर गिरफ्त में ले लिया। बताया जाता है कि वारदात के बाद फरार हुआ सीताराम कंस्वा शुक्रवार शाम ही बीकानेर आया था, जो गजनेर तिराहे पर अपने एक ठिकाने पर छूपा बैठा था। इसकी पुख्ता सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। सीआई बीछवाल नरेश निर्वाण ने बताया कि आरोपी मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी सीताराम कंस्वा एमपी नगर थाने का नामी हिस्ट्रीशीटर है, जिसे गत चार जुलाई की रात शोभासर के पास हुए शाहरूख हत्याकांड ममामले में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। सीआई ने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक सात मुलजिमों को गिरफ्तार किया जा चुका है, कई मुलजिम अभी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। जानकारी में रहे कि गत तीन जुलाई की रात शोभासर में कल्ला फार्म हाउस के पास हुए हत्याकांड में शादी समारोह से घर लौट रहे भुट्टो का बास निवासी शाहरूख खान पुत्र स्व.सिकन्दर खान की बदमाशों ने लाठी-सरियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थी। इस वारदात को लेकर मृतक के भाई सद्दाम अली ने सिकंदर, साजिद, प्रकाश, अनीस, साहिल, मनफूल बिश्नोई, सीताराम कस्वां, प्रकाश चांगली, सुनील, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामू जाट, विक्की उर्फ बिलाल, मेहंदी हसन उर्फ महेन्द्र पुत्र राजू खां भुट्टा, शकील उर्फ जग्गू पुत्र अब्बास अली, हैदर अली पुत्र सलीम, रघुवीर सिंह, मांगी पुत्र गन्ने खां, धन्ना उर्फ सलमान, समीर, फूसे खां, मानसा, तोहिद व चार-पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
0 Comments