Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बुधवार को जा रहे है कोटगेट तो रूट देख कर जाए

India-1stNews




बीकानेर: बुधवार को जा रहे है कोटगेट तो रूट देख कर जाए

बीकानेर में कल मोहर्रम ताजिये का त्यौहार मनाया जायेगा। मोहर्रम के अवसर पर 03.00 बजे से ताजिये, अखाड़े, मेहन्दी अपनी अपनी चौकियों से रवाना होगे।

मोहर्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था हेतु विशेष इन्तजाम एवं यातायात डायवर्जन किया जायेगा ।

इस अवसर पर कोटगेट से दाउजी रोड़.की तरफ जाने वाले वाहन, कोटगेट से दाउजी रोड, कसाईबारी, सोनगिरी कुआँ, कोटगेट से पुरानी गजनेर रोड़, कोटगेट से नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेघ व यातायात डायवर्जन किया जायेगा

कल 17.07.2024 को मोहर्रम ताजिये के अवसर पर विभिन्न मार्गो के यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्जन कोटगेट–दाउजी रोड़ व कोटगेट-जिन्ना रोड़ से चौखुटी ओवरब्रिज तक दोपहर 02. 00 पीएम से वाहनो का आवागमन पूर्णतय बन्द रहेगा।

कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोटगेट से।दाउजी रोड़ कसाईबारी, सोनगिरी कुआँ व जस्सूसर गेट को जाने वाले वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा ।


कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट को जाने वाली सभी वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला रामपुरिया होते हुए मोहता चौक की तरफ निकाला जायेगा ।

कोटगेट, केईएम रोड़ से जिन्ना रोड होते हुए चौखुटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दूल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जायेगा ।

जिला पुलिस बीकानेर वाहन चालकों से अपील करती है कि मोहर्रम ताजिये के अवसर पर शामिल होने वाले आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित ( डायवर्जन ) किये गये मार्ग से ही अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रा करें।

Post a Comment

0 Comments