Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: सिने मैजिक रोड पर भाजपा नेता के साथ हुई मारपीट मामले में बदली कहानी

India-1stNews




गंगाशहर: सिने मैजिक रोड पर भाजपा नेता के साथ हुई मारपीट मामले में बदली कहानी

भाजपा नेता ने गुंडों को साथ लेकर हमें पीटा, मरा समझकर छोड़ गये:- केदारनाथ अग्रवाल

बीकानेर में भाजपा नेता श्रीगोपाल अग्रवाल से मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते नेता ने ही 15-20 गुंडों के साथ केदारनाथ अग्रवाल आदि को जमकर पीटा। गाड़ी का पीछा करते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज तक गये। गाड़ी को टक्करें मारकर फिर उसे बाहर निकाला।

मरा समझकर बेहोशी की हालत में छोड़ आये। केदारनाथ अग्रवाल की ओर से गंगाशहर थाने में इस आशय का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इससे पहले श्रीगोपाल की ओर से जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया गया था।


मामला यह है:

दरअसल बीती रात सिने मैजिक के पास एक शादी समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। श्रीगोपाल अग्रवाल ने केदारनाथ अग्रवाल आदि पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया। देर रात थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह दूसरी ओर से केदारनाथ अग्रवाल ने रिपोर्ट में कहा है कि श्रीगोपाल अग्रवाल आदि कई गुंडों के साथ आये। शादी समारोह के बाहर हमें बुरी तरह पीटा। मैं एक गाड़ी लेकर भागा तो पीछे-पीछे गाड़ियों का काफिला लेकर ये भागते आये।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास गाड़ी को टक्करें मार-मारकर डिवाइडर से भिड़ा दिया। मुझे बाहर निकालकर पीटा। मैं बेहोश-सा हो गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार के सहारे दुबककर बैठ गया। ये मरा समझकर लौट गये। होश आने पर लोगों को पुकारा। किसी से मांगकर घरवालों और परिचितों को फोन किया। वे आकर ले गये।केदारनाथ अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में शिवरतन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, शंकर के साथ ही 15-20 अन्य गुंडों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0 Comments