Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में विश्व डॉक्टर्स दिवस पर अनूठा कार्य - कबड्डी खिलाड़ी के कंधे का किया जटिल ऑपरेशन

India-1stNews




पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में विश्व डॉक्टर्स दिवस पर अनूठा कार्य -  कबड्डी खिलाड़ी के कंधे( Bankart Lesion ) का दूरबीन (Arthroscopic surgery  द्वारा एंकर स्यूचर का प्रयोग कर  कन्धे  का जटिल ऑपरेशन

बीकानेर 1 जुलाई । विश्व डॉक्टर्स दिवस पर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों ने कबड्डी खिलाड़ी के कंधे का दूरबीन द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कर अनूठा कार्य कर दिखाया है ।

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी एवं अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने बताया कि 8 माह पूर्व कबड्डी खेलते समय खिलाड़ी के दाएं कंधे पर चोट आ गई थी जिससे रोगी को कंधे की बीमारी बैंकार्ड  लीजन हो गई थी जिसके कारण रोगी का बायां कंधा बार बार उतर जाता था । परेशानहाल रोगी ने पीबीएम ट्रॉमा सेंटर स्पोर्ट्स इंजरी इकाई में डॉ बी एल खजोटिया को अपना कंधा बताया तब उन्होंने दूरबीन से कंधे के ऑपरेशन के निर्णय लिया ।

डॉ खजोटिया की टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में रोगी के कंधे का विशेष एंकर्स  लगाकर दूरबीन से सफल ऑपरेशन किया।  टीम में डॉ संजय तंवर, डॉ अजय बाकोलिया, डॉ पीरू सिंह भाटी, नर्सिंग ऑफिसर मेघाराम शामिल थे । 

डॉ खजोटिया ने बताया कि बीकानेर में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में लंबे समय से घुटनों के लिगामेंट का दूरबीन से ऑपरेशन किया जा रहा है अब कंधे की शल्य चिकित्सा भी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments