गंगाशहर: श्री मुरली मनोहर गौशाला में किया पौधारोपण, विद्यार्थियों ने श्रमदान में निभाई भागीदारी
बीकानेर, 23 जुलाई। गोपालन विभाग के निर्देशानुसार श्री मुरली मनोहर गौशाला और राजकीय बांठिया बालिका स्कूल भीनासर के संयुक्त तद्भावधान में मंगलवार को गौशाला परिसर में नीम, पीपल और बड़ आदि के 100 पौधे लगाए गए। साथ ही इनके संरक्षण और पोषण के लिए जैविक खाद, जल संसाधन, सुरक्षा और कीटनाशक दवा की व्यवस्था की गई। गौशाला के पूर्व अध्यक्ष ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद मीमाणी और पशु क्रूरता निवारण समिति के मानद सदस्य बलदेव राम भादाणी ने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के मध्यनजर पर्यावरण सुरक्षा को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नीम और पीपल ऑक्सीजन दायक पेड़ हैं। इसलिए इनका अधिक से अधिक रोपण किया जा रहा है। मीमाणी ने बताया कि गौशाला परिसर में विभिन्न वृक्षों की सघन वृक्षावली है। इसे और अधिक विकसित करते हुए ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने की योजना है।
इस दौरान राजकीय बांठिया बालिका विद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने श्रमदान में भागीदारी निभाई।
0 Comments