Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में लाखों की लूट का मामला: एसपी जल्द करेगी खुलासा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राउंडअप!

India-1stNews




बीकानेर में लाखों की लूट का मामला: एसपी जल्द करेगी खुलासा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राउंडअप!


बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में कल रात करीब नौ बजे एक युवक के साथ लूट हो गई है। क़रीब 45 लाख रुपये के सोने चांदी इस युवक से उस समय लूट लिए गये, जब वो अपने घर की तरफ़ जा रहा था। घटना के बाद से पुलिस हरकत में है, जगह जगह नाकाबंदी की गई है। एक स्कूटी और एक कार की पहचान के आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया-युवक इमरान तीन सौ ग्राम सोना व पच्चीस किलो मिक्स चाँदी के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान चौखूंटी क्षेत्र में स्थित पुलिया के पास ही कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट और सोना-चांदी लूट लिया। इमरान ने तुरंत पुलिस को फोन किया, जिसके बाद एक्टिव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्वयं आईजी ओम प्रकाश और एसपी मौके पर पहुंच गए।

एडिशनल एसपी दीपक कुमार ने बताया कि चोखूंटी से बाबूलाल रेलवे फाटक के बीच एक युवक के साथ लूट हुई है। ये युवक गोल्ड लोन का काम करता है। रात क़रीब नौ बजे ये वापस लौट रहा था तो रास्ते में युवक से सोने-चांदी के आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया। पुलिस ने शहर में सब जगह नाकेबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

रातभर दौड़ी पुलिस

कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा के साथ ही डीएसटी टीम ने रातभर इस लूट का पता लगाने के लिए कोशिश की। सबसे पहले चौखूंटी के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक लोहे के सरियों की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें बदमाशों के कैद होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा पुल के नीचे खड़ी एक कार पर भी शक जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि स्कूटी और कार का आपस में क्या संबंध है।

जिले भर की पुलिस जुटी

लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश पर पूरे जिले की पुलिस इसमें जुट गई। कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे तो मुक्ता प्रसाद नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह भी रात को मौके पर थे। एडिशनल एसपी दीपक कुमार, सीओ सिटी श्रवण दास सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएसटी टीम के दीपक यादव और उनकी टीम भी इस काम में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments