बीकानेर@ प्रदेशभर में एनएसयूआई द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के सामने एनएसय़ूआई की ओर से हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची व्यास कॉलोनी पुलिस को जाम हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बीकानेर में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व श्रीकृष्ण गोदारा नेतृत्व में राजकीय डूंगर कॉलेज को आगे हाईवे को जाम किया गया. प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ भी नारे लगाए. सूचना के बाद जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझाईस का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प हुई तो पुलिस ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व छात्र नेता श्रीकृष्ण गोदारा सहित को जबरदस्ती जीप में डाला. इस दौरान पुलिस को खासा पसीना बहाना पड़ा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे का जाम खुलवाया और यातायात बहाल हो सका।
0 Comments