बीकानेर में भारी बारिश: स्कूलों में छुट्टी, खाजूवाला में 195 एमएम बारिश से बाढ़ के हालात
बीकानेर में गुरुवार देर रात से सुबह तक लगातार हो रही बारिश के बाद कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। कलेक्टर नमृता वृष्णि ने कहा कि दोपहर दो बजे तक लगातार बारिश हो सकती है। ऐसे में बच्चों का वापस घर जाना मुश्किल होगा। उधर, खाजूवाला में बाढ़ के हालात बन रहे हैं, जहां सड़कों पर दो से तीन फीट पानी पहुंच गया है।
बीकानेर में आज सुबह नौ बजे तक लगातार बारिश हुई। रिमझिम बारिश के बाद अब तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में लगातार बारिश की आशंका जताई थी, जिसके चलते कलेक्टर और एसपी दोनों ने निचले क्षेत्रों का दौरा किया था।
कलेक्टर के स्कूलों को आदेश
कलेक्टर ने शुक्रवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश देकर छुट्टी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी स्कूल संचालकों को आदेश दिए कि बच्चों की छुट्टी नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में स्कूल संचालकों में अफरा-तफरी हो गई, क्योंकि बच्चों को बारिश में छोड़ना भी मुश्किल था। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्कूल जिम्मेदारी के साथ बच्चों को छोड़ेंगे ताकि कोई अनहोनी नहीं हो।शहर में बारिश के बाद हमेशा की तरह कई क्षेत्रों में पानी जमाव की समस्या बन गई है। इससे यातायात प्रभावित होता है। जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते गजनेर रोड, नगर निगम के आसपास, कलक्ट्री, पीबीएम अस्पताल परिसर, गंगाशहर क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पास समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। पीबीएम परिसर में तो यह हालत है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास ही पानी जमा हो गया है। परिसर में ऐसी हालत मोर्चरी, कैंसर सेंटर आदि के पास हो गई है। हालात यह है कि निगम परिसर व उसके आगे भी जलभराव से परेशानी हो रही है।
खाजूवाला में बाढ़ के हालात
खाजूवाला में बाढ़ के हालात हो गए हैं। पिछले छः घण्टों से लगातार बारिश से 195 मिलीमीटर भारी बारिश दर्ज की गई। यहां डिग्गी, तालाब सब लबालब हो गए हैं। पानी अब खाजूवाला तहसील के मोहल्लों में घुस गया है। जहां एक-दो फीट पानी होने से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
खाजूवाला के तहसील कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी, पटवार कॉलोनी, चमड़िया कॉलोनी सहित शनि मंदिर, शिवा गर्ल्स कॉलेज सहित निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गए हैं। तहसील कार्यालय के आगे दो फीट पानी है। शिवा गर्ल्स कॉलेज के सामने वाटर वर्क्स की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई है। पानी मोहल्लों में घुसने लगा है। रोडवेज बस स्टैंड की छत भी गिरने की खबर आई है।
श्रीडूंगरगढ़ में तेज बारिश
उधर, श्रीडूंगरगढ़ के गांवों में कल अच्छी बारिश हुई है। कई गांवों में तेज बारिश के कारण पानी-पानी हो गया। कुछ गांवों में तो तीन से चार फीट तक पानी एकत्र हो गया। क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बजे से 6 बजे तक कई गांवो में जोरदार बरसात हुई है। बरसात के कारण करीब एक दर्जन गांवो के स्कूलों में अघोषित छुट्टी हो गई है।
गांव धीरदेसर चोटियान में करीब आधा दर्जन घरों से परिवारों प्रशासन ने शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं। यहां स्कूल व अंबेडकर भवन में राहत कैंप बनाया गया है। सरपंच रामचंद्र चोटिया द्वारा इन राहत शिविर में राशन की व्यवस्था की जाएगी। वहीं कितासर बीदावतान में भी खूब बरसात हुई है पर भाटियान में पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाया गया है। गांव आड़सर में ग्राम पंचायत की दुकानों में पानी घुस गया है वहीं हनुमानजी व हरिरामजी मंदिर में पानी घुस गया है। कई घरों की बाखल में पानी भर गया व कई गलियां जलमग्न हो गई। सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी की अगुवाई में ग्रामीण घरों व गलियों से पानी गांव के बाहर निकाला जा रहा है। यहां पानी निकासी के लिए बनाई डिग्गी भर गई है। गांव बिग्गाबास रामसरा व बिग्गा में भी जमकर बरसात हुई है। यहां अनेक खेतों में भी पानी भर गया है।
0 Comments