गंगाशहर: गौतम चौक में बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण 28 को
बीकानेर@ भादवा माह में बीकानेर क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु पदयात्रा पूरी कर रामदेवरा पहुंचते है और बाबा के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगते है। गंगाशहर से रामदेवरा की यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार अब परवान चढ़ने लगा है। महर्षि गौतम चौक के रामदेव मंदिर से 01 सितम्बर 2024 को सुबह 6 बजे बाबा रामदेव भक्त मण्डल पैदल यात्री संघ रवाना होगा। संघ के युवा सदस्य रविवार को मन्दिर में ज्योत कर धोक लगाकर प्रस्थान करंगे।
अगर कोई नागरिक संघ में शामिल हो कर यात्रा पर जाना चाहे तो वह 8239996469 पर संपर्क कर सकते है। कार्यकरणी के सदस्य श्रीमोहन ने बताया की पैदल यात्रा के साथ इस माह की 28 अगस्त को बाबा का भव्य जागरण का आयोजन भी महर्षि गौतम चौक पर किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार नागौर जिले के दौलत गरवा एंड पार्टी , बीकानेर के शंकर व्यास, नियाज हसन सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
0 Comments