Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

78वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति और लोक-संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ रवींद्र रंगमंच

India-1stNews







स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या : रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

देशभक्ति और लोक-संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ रवींद्र रंगमंच

बीकानेर, 14अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रवींद्र रंगमंच देशभक्ति और लोक-संस्कृति के रंगों में सराबोर नजर आया। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के आला अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने इस मौके पर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की।  जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों और कला संस्कृति से जुड़े संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत , नृत्यों तथा लोकनृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां दी। 

सांस्कृतिक संध्या में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगरवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सबसे तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ध्वज हमारी आन बान और शान है। आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है हम सब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिलकर इसकी खुशी  मनाएं। राष्ट्र की शक्ति युवा पीढ़ी है, देश के लिए समर्पित होकर काम करें और विश्व पटल पर देश‌ का नाम रोशन करें। देश‌ का विकास हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है सब लोग इसमें अपना योगदान दे । राष्ट्र निर्माण में अपने छोटे छोटे कार्य करें। आज के दिन सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, अतिरिक्त जिला प्रशासन डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वीणा कत्थक नृत्य अकादमी , वंदे मातरम ग्रुप, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल, मूक बधिर विद्यालय, लेडी एल्गिन स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर,महेश्वरी पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथ सर कुआं, महात्मा गांधी विद्यालय उदयरामसर, मालवीय पब्लिक सहित विभिन्न विद्यालयों  के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, लोक नृत्य, नाटिका प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक भी वितरित किया गया।



गुरुवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा मुख्य समारोह

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, करेंगे ध्वजारोहण

78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। श्री गोदारा इसके पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट गाइड, हिंदुस्तान स्काउट, राजस्थान स्टेट भारत स्काउट, बीबीएस तथा सोफ़िया स्कूल के कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल होगी।

राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता की ओर से जारी लिस्ट में कर्नाटक में आयोजित अंडर-17 गल्र्स फुटबाल टीम मय कोच,साफ्टबाल खिलाड़ी अक्षय कल्ला,पावर लिफ्टर चिराग शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, छत्तरगढ़ तहसीलदार राजकुमारी, अधीक्षक अभियंता सानिवि मुकेश गुप्ता, सहायक आयुक्त राज्य कर दिनेश चौधरी, वित्तिर सलाहाकार शिक्षा निदेशालय माध्यमिक संजय धवन, क्षेत्रिय वन अधिकारी द्वितीय डॉ योगेन्द्र सिंह राठौड़, उपविधि परामर्शी कलेक्ट्रेट हिमाशुं भाटिया, सहायक कृषि अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ बी के गुप्ता, डॉ मोहम्मद युनुस, निजी सचिव कलक्ट्रेट शिव कुमार व्यास, निजी सहायक आयोजना विभाग बालकिशन प्रजापत,बीसीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा,एईएन पंचायत समिति कोलायत राघवेन्द्र बीका,नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी,यूआईटी के अभियंता भव्यदीप,कनिष्ठ अभियंता दिनेश प्रजापत,एम एस कॉलेज की आचार्य डॉ शशि वर्मा,ऑफिस कानूनगो रामचंद सिद्व,भू अभिलेख निरीक्षक कमलेश पुरोहित,गिरधारी लाल,सवाईसिंह,रामदेव सारस्वत,कोष कार्यालय के सलेअ अनूप चंद सोनी,सहायक लेखाधिकारी नोखा रमेश कुमार व्यास,टीआए कलेक्ट्रेट लालचंद प्रजापत,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हनुमान प्रसाद आचार्य,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार जोशी,रामकुमार खडग़ावत,प्रेम कुमार तंवर,सहायक प्रोग्रामर निर्मल कुमार शर्मा,राहुल शर्मा,मो सलीम,मुकेश पुरोहित,जितेन्द्र सिंह सोलंकी,सहायक अभियंता बीकेईएसएल शंभू दैया,सूचना सहायक आनंद सिंह बीदावत,सहायक वनपाल सुखपाली,वरिष्ठ सहायक रेवन्त सिंह सोढ़ा,वरिष्ठ लिपिक पूजा चौहान,विकास कुमारी,वरिष्ठ पटवारी चेतना शर्मा,वरिष्ठ सहायक उत्कर्ष धमीजा,कपिल शर्मा,लुम्मिका शर्मा,शारीरिक शिक्षक कैलाश प्रजापत,पटवारी चन्द्रशेखर,लेबोरेट्री टेक्निशियन अरूण कुमार रांकावत,नर्सिग ऑफिसर सुमन कुमारी,दिवेश हाटीला,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी अशोक खींचड़,सोहनराम डारा,कनिष्ठ सहायक कुलदीप रतनू,मनीष व्यास,शिवकुमार पुरोहित,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता धवल,सोनू,वाहन चालक संदीप कुमार,देवीसिंह भाटी,सहायक कर्मचारी श्रीराम पंवार,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किरण देवी,सहायक कर्मचारी नारायण दास व्यास,सफाईकर्मी राकेश कुमार,उस्ता कला में सैफ अली,वन्य जीव संरक्षण में डॉ जितेन्द्र सोलंकी,विशेष शिक्षक मनोज कुमावत,महिला सशक्तिकरण में एलएसकर्मा वेलफेयर सोसायटी,कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज खत्री,नर्सिग ऑफिसर अजय भाटी,समाजसेविका सपना रांकावत,कोरियो ग्राफर तेजस्वनी शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर नोखा के 120 विद्यार्थी, व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 450 विद्यार्थी, योगा प्रदर्शन में आठ विद्यालयों के 300 विद्यार्थी, भारतीयम में दस विद्यालयों की 400 छात्राएं भागीदारी निभाएंगी। सेवा आश्रम के 28 विशेष बच्चे प्रस्तुति देंगे तथा सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की 173 छात्राएं ने हिस्सा लेंगी।

Post a Comment

0 Comments