श्री पुनरासर हनुमानजी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जल्द होगा शुरू, प्रस्तावित प्रारूप की देखे झलक
बीकानेर@ श्री पुनरासर हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरू होगा।
इस संबंध में श्रीपूनरासर हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगलाल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट द्वारा जीर्णोद्धार कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पारीक ने बताया कि मंदिर का प्रस्तावित प्रारूप देश के प्रसिद्ध मंदिर वास्तुकार कन्हैयालाल सोमपुरा द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। प्रस्तावित प्रारूप का लकड़ी का मॉडल अंजनी माता मंदिर, श्रीपूनरासर में दर्शन के लिए रखा गया है। मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थर की छटनी शुरू हो गई है और शीघ्र ही पत्थर की घड़ाई की कार्यशाला हनुमान भवन में प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट मिटिंग में सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने का संकल्प लिया गया है। वहीं बीकानेर सांसद व विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक ताराचंद सारस्वत को भी मंदिर जीर्णोद्धार के बारे में पूरी जानकारी दी गई है पारीक ने बताया कि जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को भी आवश्यक अनुमति के लिए पत्र दिए गए है।
तिथि घोषणा का खंडन
अनेक स्थानों पर प्रकाशित रिपोर्टों का ट्रस्ट ने खंडन किया है। अध्यक्ष बजरंगलाल पारीक ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा परंतु पुजारी ट्रस्ट के मंत्री द्वारा मंदिर के नवीनीकरण की झूठी घोषणा की गई है। भ्रामक जानकारी का मंदिर निर्माणकर्ता ट्रस्ट खंडन करता है। पारीक ने कहा कि 16 सितबंर 2024 को नींव पूजन कार्यक्रम की घोषणा बिल्कुल भ्रामक है। वहीं निर्माण राशि के बारे में भी झूठ परोसा गया है। ट्रस्ट के मंत्री मनोज जैन ने बताया कि मंदिर का संपूर्ण विकास व जीर्णोद्धार कार्य न्यायालय द्वारा ट्रस्ट को दिया गया है।
वर्तमान में मंदिर परिसर जो न्यायालय के आदेश से रोक दिया गया था का निर्माण वर्ष 1990 में ट्रस्ट द्वारा किया गया है। मंदिर के चारों और परकोटा जिसमें 78 कमरों का निर्माण, हनुमान भवन धर्मशाला 115 कमरों का निर्माण, अंजनी माता मंदिर का निर्माण ट्रस्ट द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ही यहां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शुद्ध भोजन के लिए भोजन शाला वर्षों से संचालित हो रही है, मंदिर व मेले के दौरान संपूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती है।
0 Comments