जैसलमेर पुलिस के बाद बीकानेर पुलिस पर लगा भाई बहन से अभद्रता करने का आरोप, गुस्साए नागरिकों ने किया थाने का घेराव
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना पुलिस के पुलिसकर्मी के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटा है। जिसको लेकर एसपी तक शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि जेएनवीसी थाना पुलिस के एएसआई द्वारा अभद्रता करने पर विरोध प्रदर्शन किया गया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एएसआई मांगीलाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद जितेन्द्र सिंह रायसर की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एएसआई ने गश्त के दौरान गाड़ी में सवार भाई-बहन के साथ अभद्रता की है। जिसको लेकर युवक ने पूर्व पार्षद से फोन पर एएसआई से बात भी करवाई।, लेकिन एएसआई ने उनकी बात को नहीं माना। जिससे आक्रोशित लोगों ने आज थाने में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा एएसआई को तुरंत बर्खास्त करने की गुहार लगाई। बाद में थानाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समझाईश की, परन्तु वे अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करनें वालों में पूर्व पार्षद जितेन्द्र सिंह रायसर, रामनिवास महिया, सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज सोनी, मांगीलाल बिश्नोई, इरफान पठान, लक्ष्मण सियाग, विनयप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments