Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दलित महिला से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, कलेक्टर पर प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित महिला से रेप करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शनकारियों में शामिल पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित समाज के तमाम वरिष्ठ व अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान अत्याचार विरोध संषर्घ समिति को लेटर हेड जिला कलेक्टर को सौंपा। जिसमें बताया कि 23 जुलाई को सायंकाल में मेघवाल समाज की एक महिला घर से बाहर रोही में सोच करने गई थी। उस महिला के साथ उसी गांव के दो व्यक्तियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला के द्वारा शोर मचाने पर वहां मौजूद गांव के ही व्यक्ति पहुंचे और आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गए। घटना के बाद पीडि़त पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पीडि़ता, चश्मदीद व गवाहों के बयान भी करवाए जा चुके है तथा घटना की ताईद हो चुकी है, मेडिकल जांच हो चुकी है और धारा 164 के अंतर्गत बयान भी दर्ज हो चुके है। लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि आरोपी सरेआम खुले घूम रहे है तथा पीडि़ता के परिवार को डरा धमका रहे है।

कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जघन्य अपराध में भी पुलिस प्रशासन मिलीभगत के कारण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में भंयकर रोष व आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते समिति के बैनर तले मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह ग्यारह बजे सांकेतिक धरना देकर न्याय की मांग की है। जिसके तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने व पीडि़तार को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपए दिए जाए। अगर मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो समिति अनिश्चितकालीन व उग्र प्रदर्शन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments