Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गौवंश पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, मचा हड़कंप, गौसेवकों में आक्रोश

India-1stNews




बीकानेर: गौवंश पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, मचा हड़कंप, गौसेवकों में आक्रोश

बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आवारा पशुओं पर अज्ञात लोगों द्वारा गर्म पदार्थ डालकर घायल करने का मामला सामने आया है। इस मामले के बाद गो भक्तों में रोष व्याप्त है। घूमचक्कर और उसके आस-पास विचरण करने वाले करीब 6 या 7 पशुओं पर किसी ने गर्म पदार्थ डाल दिया है। इससे उनकी चमड़ी पर जलने के गहरे घाव हो गए हैं। चमड़ी उतर कर लटक गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे डॉ. भाटी के साथ डॉ. मनोज और डॉ. पूनिया ने गौवंश की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि इन गौवंश पर किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है, जिससे उनके शरीर पर गंभीर घाव हो गए हैं। इस घटना ने विश्व हिंदू परिषद एवं गौभक्तों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और गौभक्तों ने इस घटना के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने में एप्लीकेशन दी है। उन्होंने पुलिस से इस घटना के दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गो भक्त आनंद जोशी, श्याम सारस्वत, गणेश शेखावत, गज्जूसिंह आदि ने सभी गोवंश का इलाज शुरू करवाया।  उनके घावों की जांच करवाई तो सामने आया कि किसी गर्म पदार्थ के डालकर इन्हें जलाया गया है। घायल गोवंश का इलाज शुरू हो गया है। 






Post a Comment

0 Comments