प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर को दी सौगात
केंद्र सरकार ने प्रदेश के 8 शहरों में ई – बस सेवा के लिए सौ प्रतिशत वित्तीय स्वीकृति दी है। केंद्रीय सहायता के रूप में 35.84 करोड़ रुपये की केंद्र ने स्वीकृति दी है।
साथ ही 7 शहरों में सिविल डिपो आधारभूत संरचना विकास के लिए 34.47 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति देकर पहली किश्त के रूप में 8.62 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। बीकानेर में 15 बसें की स्वीकृति हुई है।
इन डिपो पर होगा काम
बीकानेर शहर के नाल रोड, शराह नथानिया सहित अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के डिपो के विद्युत आधारभूत संरचना एवं सिविल डिपो विकास के लिए यह स्वीकृति दी है।
नगर निगम की ओर से ई-बस डिपो के सिविल कार्य के लिए भेजे गए 9 करोड़ 26 लाख रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार की एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (सीइएसएल) की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है। वहीं निगम की ओर से ई-बस डिपो में होने वाले इलेक्ट्रिकल कार्य के प्रस्ताव को भी भेजा जा चुका है, जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिलनी शेष है। शहर में 50 ई बसों के संचालन की स्वीकृति मिली हुई है। एमजीएसयू के सामने 3 एकड़ जमीन पर ई -बस डिपो का निर्माण होगा।
0 Comments