Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

भारी बारिश के चलते बीकानेर में शुक्रवार को स्कूल-कोचिंग बंद रहेंगे

India-1stNews




अत्यधिक बरसात के मद्देनजर शुक्रवार को स्कूलों, आंगनबाड़ी, मदरसों और कोचिंग संस्थाओं में रहेगा अवकाश






बीकानेर, 15 अगस्त। जिले में अत्यधिक बारिश,अतिवृष्टि व जलभराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार (16 अगस्त) को जिले के समस्त सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, कोचिंग संस्थाओं और मदरसों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवकाश के निर्देश उपरांत यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होती है, तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेंगे। शिक्षक एवं अन्य  स्टॉफ यथासमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अब देर रात करीब साढ़े दस बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा की है, जिससे सुबह सवेरे तक स्टूडेंट्स को रोकने के निर्देश होंगे। प्राइवेट स्कूल्स तो अपने एप या फिर सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से मैसेज दे देते हैं लेकिन दूरस्थ गांवों में स्थित स्कूल में बच्चे अन्य गांवों से आते हैं। उन्हें भी अवकाश की सूचना अब देनी होगी।

दरअसल, बीकानेर में गुरुवार को भारी बारिश हुई है। खासकर बीकानेर शहर, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और पूगल में तेज बारिश हुई है।



जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

गुरुवार देर शाम हुई भारी बरसात के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम गौतम सहित विभिन्न अधिकारियों के बाद जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मुस्तैदी से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने बजरंग विहार, शिवबाड़ी क्षेत्र, गंगाशहर बाजार से चांदमल बाग क्षेत्र, भीनासर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने नगर निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी को सभी संसाधन और मैनपावर नियोजित करते हुए जल निकासी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर रहें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।


Post a Comment

0 Comments