बीकानेर बारिश में बेहाल: सड़क पर किया भोजन, पीबीएम में सीलिंग गिरी, मकान गिरा
बीकानेर में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार दोपहर शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक चलती रही। इस बीच जिला कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को स्कूल, कोचिंग, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा। हालांक टीचर्स को स्कूल जाना पड़ेगा। उधर, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लगातार बारिश के बाद फॉल सिलिंग गिर गई। गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई।
लूणकरनसर के गांव में जहां कच्चा मकान गिरा, वहीं बीकानेर के श्रीरामसर क्षेत्र में पक्के मकान में बड़ी दरार आ गई है। श्रीकोलायत में सरोवर पर पानी की चादर चल रही है। नोखा रोड के कर्मीसर के निचले इलाके में काफी पानी आगया।लोग सड़कों पर ही भोजन कर के प्रदर्शन करने लगे।
गुरुवार रात बारिश कुछ देर रुकी लेकिन शुक्रवार सुबह लोग उठे तो बादल बरस रहे थे। मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों के अंदर रुकने की सलाह दी है।
आसमान अभी भी संदेश दे रहे हैं कि अगले कुछ घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। बीकानेर के साथ ही नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत में भी जमकर बारिश हुई है। श्रीकोलायत के गांवों में तो इतना पानी पहुंच गया है कि फसलें तक बर्बाद हो गई है।
0 Comments