Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

हर घर तिरंगा अभियान: तीन हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों की रही भागीदारी

India-1stNews




हर घर तिरंगा अभियान: तीन हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों की रही भागीदारी

केंद्रीय मंत्री मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में बाफना स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर, 12 अगस्त। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत सोमवार को बाफना  स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल थे। श्री मेघवाल ने शाला परिसर में ध्वजारारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्र ध्वज के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री ने 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों के साथ तिरंगा लहरा कर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल किया। 

श्री मेघवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के असंख्य देशभक्तों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया। ऐसे देशभक्तों के प्रति प्रत्येक भारतीय को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा की 'हर घर तिरंगा' देशभक्ति से ओतप्रोत अभियान है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को तिरंगा दिया गया।

कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, पवन मेहनोत और रमेश भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। स्कूल के सीईओ और प्रिंसिपल डॉ. पीएस वोहरा ने केंद्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल और सभी अतिथियों का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments