Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अवैध शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर

India-1stNews




बीकानेर: अवैध शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर

बीकानेर@ जिले की जामसर पुलिस ने वर्ष 2016 से लेकर 2023 तक अवैध शराब तस्करी में पकड़ी गई शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट करने की कार्रवाई की। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1.6 करोड रुपए आंकी गई है। 1.6करोड़ की अवैध शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चलवा नष्ट करवा दिया। एसीजेएम कोर्ट संख्या 4 के निर्देश के बाद जब्त की निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाई गई थी कमेटी में शामिल सदस्य जिला आबकारी अधिकारी रश्मि जैन एसडीम कविता गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल कोषाधिकारी धीरज जोशी की मौजूदगी की मौजूदगी में देशी शराब के 10940 अंग्रेजी शराब की 26500 बोतलो पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2016 में 896 पेटियो में कुल 10750 बोतले वर्ष 2020 में 150 पेटियों में 7198 पव्वे वर्ष 2020 में 78 पेटियों में 3742पव्वे2023 में 480पेटियो में 5748 में जब्त की गई शराब को नष्ट करवाया। शराब तस्करी के मामलों में हरियाणा से परिवहन कर लाई जा रही शराब को जामसर थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। मामले में न्यायालय के निर्णय के बाद आबकारी विभाग ने इसे नष्ट करने का निर्णय लिया था।पुलिस ने 2438 कार्टून में लगभग 37438 हजार बोतल जब्त की थी , जिसमें रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल व्हिस्की, मैजिक मोमेंट, एपिसोड क्लासिक और अलग-अलग ब्रांड की शराब नष्ट की है, जिनकी बाजार कीमत करीब 1.6 करोड रुपए है।

आसपास के इलाकों में फैली शराब की बदबू

पुलिस ने करीब 3 घंटे में शराब की पेटियों पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया। भारी मात्रा में शराब की बोतल फूटने के बाद आसपास का इलाके में शराब की बदबू फैल गई। इसके बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर कांच के टुकड़ों को मिट्टी में दबा दिया। इस दौरान जामसर थाना प्रभारी रवि कुमार,आनंद सिंह,दिलावर, बलबीर शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments