बीकानेर के किन्नरों में शुरू हुई वर्चस्व की जंग, सोनी बाई ने मचा रखा है तहलका! मुस्कान बाई ने एसपी को दिया ज्ञापन
बीकानेर@ जिले के किन्नरों में अब वर्चस्व को लेकर जंग शुरू हो गई है। इसे लेकर शुक्रवार को अपनी मंडली के साथ जिला मुख्यालय पहुंची बीकानेर के किन्नरों की मुखिया मुस्कान बाई ने एसपी तेजस्वी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू हुई मुस्कान बाई ने बताया कि सोनी बाई नामक किन्नर हमें सरेआम जानलेवा धमकिया देकर माहौल खराब रही है। मुस्कान ने बताया कि सोनी बाई ने छत्तगरढ़ और पूगल के कई इलाकों को पंजाब के कित्ररों को बेच दिया है। अब धमकी दे रही है कि तुम्हारी बीकानेर वाली हवेली पर हम कब्जा कर लेगें। मुस्कान बाई ने बताया कि सोनी बाई किन्नर समाज की सबसे कुख्यात किन्नर है, जो अनैतिक धंधों में लिप्त होने के साथ उसने नकली किन्नरों की गैंग बना रखी है। आये दिन मुझे और मेरे शिष्यों को धमका रही है कि बीकानेर के राजे रजवाड़ों की तरह अब तुम्हारा राज भी खत्म हो गया है। बीकानेर में अब हमारा राज कायम होगा। मुस्कान बाई ने पुलिस को दिये ज्ञापन में बताया कि सोनी बाई ने पूगल और छत्तरगढ़ इलाके में जबरदस्त आंतक मचा रखा है। उसने पंजाब और हरियाणा से कई नकली किन्नरों को अपनी मंडली में शामिल कर रखा है। पूगल और छत्तरगढ़ में जबरन हमारे ठिकानों पर कब्जा कर लिया है। मुस्कान बाई ने बताया कि राज परिवार की ओर से उनको बीकानेर में मांगलिक कार्यों में बधाई लेकर जीवन यापन की अनुमति दी गई है। साथ ही उनको पूगल, छत्तरगढ़, खाजूवाला आदि क्षेत्र में भी बधाई लेने का अधिकार दिया गया था लेकिन अब इन इलाकों में सोनी बाई और उसके साथ शामिल कई बाहर के किन्नर हमारे डेरों के किन्नरों डरा धमका रहे है। मुस्कान ने बताया कि हमे बीकानेर के राजपरिवार ने बीकानेर, पूगल, छत्तरगढ़, 465 हेड, खाजुवाला, सत्तासर व आसपास के गांवों में शादी-ब्याह में बधाई लेने का अधिकार प्रदान किया हुआ है। जिससे हम किन्नर समाज बीकानेर द्वारा शुभ अवसरों में बधाई ली जाती रही है। पूगल और छत्तरगढ़ इलाको में सोनी बाई और उसकी मंडली में शामिल नकली किन्नर हमारे किन्नरों से बधाई में मिले पैसे भी छीन लेते हैं, ये लोग जान से मारने की धमकियां देते है जिस कारण मेरे साथी लोग शादी व अन्य शुभ अवसरों पर बधाई लेने से डरे व सहमे हुए है। उन्होने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
0 Comments