बीकानेर: विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
बीकानेर@ विवाहिता से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाने और 6 सालों से ब्लैकमेल कर नकदी- जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष, 18 में सावन के महीने में वह पैदल कोडमदेसर गई थी। रास्ते में अन्नू सोनी से पहचान हो गई। बाद में अन्नू, उसका भाई दिनेश सोनी व मां चंदा का घर आना- जाना शुरू हो गया। पांच अक्टूबर, 18 को वह घर में अकेली थी और नहा रही थी। इस दौरान दिनेश जबरन बाथरूम में घुस गया और उसे तहखाने में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो बना लिए और फोटो भी लिए। उसके बाद तीनों आरोपी ब्लैकमेल करने लगे। दिनेश पति की गैरमौजूदगी में घर आकर दुष्कर्म करता। तीनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे नकदी और जेवरात लेने लगे। आरोपियों ने 3.50 लाख रुपए और 9 भरी सोना हड़प लिया। 6 सालों से परेशान पीड़िता ने अपने पति को बताया और उसके बाद नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
0 Comments